Sonakshi Sinha कुबूल करेंगी इस्लाम ? नाखुश हैं शत्रुघ्न सिन्हा ? Sonakshi Sinha marriage!
Sonakshi Sinha marriage:
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें काफी चर्चा में हैं। इन दोनो का विवाह रविवार 23 जून, को तय हुआ हैं। यह ना ही एक हिंदू विवाह होगा न ही मुस्लिम बल्कि यह एक सिविल विवाह होगा।
View this post on Instagram
कौन हैं जहीर इकबाल?
जहीर इकबाल का जन्म 10 दिसंबर, 1986 को हुआ था , यह एक गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं, पेशे से यह भी एक अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरूवात 2019 में आई “नोटबुक” नामक फिल्म से की थी । जहीर इकबाल के पिता एक ज्वैलर हैं और इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम “सनम रतनसी” हैं जो की एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं । जहीर इकबाल की पढ़ाई की बात करे तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग “बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल” से की थी ।
View this post on Instagram
“शत्रुघ्न सिन्हा” ने मीडिया के सामने तोड़ी चुप्पी
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया के सामने बताया की वह Sonakshi Sinha के लिय गए निर्णय से बिल्कुल भी नाखुश नहीं है, उन्होंने बताया की सोनाक्षी का यह निर्णय उन्हें बेहद पसंद आया । शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी बोला की वह अपनी लड़की की खुशी में खुश है चाहे वो कुछ भी निर्णय ले । उन्होंने तो ये भी कहा जहीर और सोनाक्षी एक साथ काफी अच्छे लगते हैं, भगवान उनकी हर मनोकामना पूरी करे ।
कैसे शुरूवात हुई Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal के प्यार की ?
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal के प्यार की शुरूवात 2020 में हुई थी और 2022 में आई फ़िल्म ‘Double XL’ से उनके प्यार को एक नया मोड़ मिला । यह फिल्म ’सतराम रमानी’ ने डायरेक्ट की थी । हुमा कुरेशी भी इस फ़िल्म में नजर आई थी । यह फ़िल्म दर्शकों को भी काफी लुभाई थी ।