Hardik Pandya: हार्दिक एक जाने माने इंडियन क्रिकेट हैं। हार्दिक पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी नताशा स्टेंकोविच के साथ तलाक की खबर पक्की होने के कारण सुर्खियों में रहे। नताशा और हार्दिक ने पोस्ट कर स्वयं इस बात की पुष्टि की थी। दोनो ने अलग होने के बाद भी अपने बेटे अगस्त्य की पूरी जिमीदारी लेने का निर्णय लिया है।

Hardik Pandya dating Jasmin Walia?

लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर हार्दिक को लेकर एक और खबर वायरल हो रही है। वो ये की Hardik Pandya और Jasmin Walia डेट कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन ग्रीस में अपनी छुटियां मना रही हैं। हाल ही Jasmin के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की गई, जिसमे जैस्मिन एक पूल के पास pose करती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Walia (@jasminwalia)

तभी कुछ समय बाद ही Hardik Pandya द्वारा भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमे हार्दिक उसी पूल के पास चलते दिख रहे हैं।फैंस इसी बात से अंदाजा लगा रहे हैं की Hardik और Jasmin डेट कर रहे हैं और एक साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं।
सिर्फ इतना है नहीं जैस्मिन द्वारा हार्दिक की यह पोस्ट लाइक भी की गई है और हार्दिक ने भी जैस्मिन के पुराने पोस्ट के समित कई अन्य पोस्ट को भी लाइक किया है। दोनो एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर रहे हैं।

Also read this :Abhishek Bachchan Divorce confirmed? इंटरव्यू में बोल दी सच्चाई, खबरों के पीछे का बताया कारण

यूजर्स कर रहे सवाल

इसके बाद से जैस्मिन का कमेंट सेक्शन हार्दिक के नाम से भर गया है। हर कोई उनसे हार्दिक को लेकर सवाल कर रहा है। एक यूजर तो यहां तक पूछ लेता है की “हार्दिक कहां है?”
फैंस के बीच इस खबर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की गई है।