Site icon hindiprerna.com

Hina Khan कैंसर से पीड़ित, कर रही दुआ की गुहार। Hina Khan diagnosed with Stage 3 Cancer !!

Hina khan

Hina Khan ने पोस्ट कर जताया अपना दुख।

Hina Khan के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर आ रही है की फेमस टेवलविजन एक्ट्रेस Hina Khan को स्टेज 3 का ब्रेस्ट से हो गया है। उन्होंने यह खबर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा की उनकी इस बीमारी का इलाज शुरू हो चुका है, और वो अपने सभी फैंस के प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं।

 

उन्होंने यह भी कहा की उनको लेकर कुछ रयूमर्स सामने आ रहे थे। इसलिए अब एक्ट्रेस ने खुद ही इस खबर की जानकारी देकर सभी को चिंता में डाल दिया है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा की मैं स्टेज 3 के कैंसर से जूझ रही हूं। और मेरा इलाज शुरू हो चुका है। मैं आप सभी के प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं। इन परेशानियों से गुजरने के बावजूद भी मैं खुद को विश्वास दिला रही हूं। मैं खुद को मजबूत रखने के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं। और मुझे और मेरी फैमिली को पूरा यकीन है की मैं जल्दी ही इस मुसीबत से लड़कर ठीक होकर वापिस लोटूंगी। इस वक्त मुझे आप सबके प्यार और दुआओं की बोहोत जरूरत है।
Do also check this :
https://hindiprerna.com/zaheer-iqbal-gift/
Exit mobile version