Zaheer Iqbal gifted luxury car worth Rs. 2 crore to his wife on wedding
Zaheer Iqbal and Sonakshi Sinha की शादी की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल ने 7 साल डेट करने के बाद शादी की है। Sonkashi Sinha और Zaheer दिनों को ही सबसे भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
अब खबरें आ रही हैं की Zaheer Iqbal ने अपनी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा को बेहद ही खूबसूरत शादी का तौफा दिया है। बताया जा रहा है की जाहिर ने सोनाक्षी को शादी के तौफे के रूप में luxurious bmw दी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ है। सोनाक्षी और जाहिर इस तौफे वाली कार से ही मुम्बई रेस्ट्रों में जसन मनाने के लिए गए थे।
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal reception
शादी के तुरंत बाद ही सोनाक्षी और जाहिर की reception ceremony भी की गई थी, जिसमे बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी देखने को मिले । खबरों के मुताबिक Zaheer Iqbal और Sonakshi Sinha अपनी reception में जिस गाड़ी से पहुंचे थे, वही जाहिर द्वारा सोनक्षी को दिया हुआ गिफ्ट है।
Sonakshi Sinha और जाहीर का रिसेप्शन शिल्पा शेट्टी के restro बासटियां में अरेंज किया गया था। जिसके फोटो दोनो ने Instagram पर भी शेयर किए हैं। दोनो की शादी दोनो फैमिली की सहमति से ही हुई है। और दोनो की ही फैमिली शादी के दौरान काफी खुश नजर आ रही थी।