हाल ही में Bigg Boss 18 की खबरें चल रही है । Bigg Boss 18, 6 अक्टूबर को शुरू होने वाला है और बताया जा रहा है कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में काम करने वाली “जेठालाल” की बहू यानी की एक्टर Disha Vakani को 65 करोड रुपए का प्रस्ताव मिला है और यह Bigg Boss के इतिहास का उच्चतम हैं । हालांकि Disha Vakani ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है । आपको बता दे की Disha Vakani ने “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” को 2017 से छोड़ दिया था पर फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक है Disha Vakani को दोबारा से DayaBen वाले किरदार में देखने के लिए ।
एक और प्रसिद्ध व्यक्ति जाएगा Bigg Boss 18 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में से !!
Shilpa Shirodkar जो की पहली प्रतियोगी बन चुकी है, Nia Sharma की भी खबर आ रही है, Disha Vakani ने अभी फैसला नहीं लिया है और अब बताया जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में से Actor Gurucharan Singh जो की ‘Sodhi’ का किरदार निभाते हैं उनके Bigg Boss 18 मैं जाने की खबरें सामने आ रही है ।
क्या Disha Vakani को सच में Bigg Boss 18 से मिला हैं 65 करोड़ का प्रस्ताव ??
Disha Vakani का किरदार DayaBen नाम से पूरे भारत में मशहूर है और उनके प्रसिद्ध डायलॉग “हे मां माताजी” को कौन नहीं जानता । उनकी “झुकने का स्टाइल, जेठालाल से रोमांस करने की Style, बुलेट ट्रेन से तेज गरबा और उनका swag” “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में अलग ही था और असित मोदी 7 साल से उनके जैसी दूसरी नहीं ढूंढ पाए हैं ।
Also Read This – Called as sensational queen of 90s Shilpa Shirodka is going to be the first Contestant of Bigg Boss 18 !!
Disha Vakani को शुरू से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक था ।उनकी शादी एक गुजराती परिवार में हुई थी और उनके पति CA हैं। हाल ही में बताया जा रहा है कि Disha Vakani को Bigg Boss 18 से 65 करोड़ का प्रस्ताव मिला था । पर India Today ने इस बात की पुष्टि की है कि वह एक झूठ था । सूत्रों से पता चला है कि Disha Vakani को 65 नहीं बल्कि 100 करोड़ का प्रस्ताव मिल जाए तो भी वह स्वीकार नहीं करेंगी क्योंकि 24 घंटे सीसीटीवी में रहने के लिए वह तैयार नहीं है ।