Site icon hindiprerna.com

Called as sensational queen of 90s Shilpa Shirodka is going to be the first Contestant of Bigg Boss 18 !!

Shilpa Shirodka

Shilpa Shirodka Bigg Boss 18 की पहली Contestant बन चुकी है जो की 6 अक्टूबर को शुरू होने वाला है । Shilpa Shirodka, Namrata Shirodka की बहन और Mahesh Babu की साली है ।
Shilpa Shirodka “गोपी किशन, आंखें, खुदा गवाह, हम” जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है ।

Fans बुलाते हैं 90s की sensational queen

Shilpa Shirodka को 90s की sensational queen भी कहा जाता है । Shilpa Shirodka “अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, मिथुन और शाहरुख खान” जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी है । बताया जा रहा है कि सलमान खान के साथ काम करने का उनका सपना है जो की Bigg Boss 18 के दौरान वह भी पूरा हो जाएगा ।

Fans ने पहचान लिया

प्रोमो के दौरान शक्ल ना दिखाने पर भी Fans ने Shilpa Shirodka को पहचान लिया । Fans ने Shilpa Shirodka की आवाज और हाथ पर बने टैटू जिस पर लिखा था “Love Life Forever” ने Shilpa Shirodka की पहचान पक्की कर दी ।

Also Read This – Eminem daughter is finally pregnant !!

Fans demanding Nia Sharma promo

Fans 34 साल की Nia Sharma के प्रोमो के इंतजार में है । Nia Sharma जो की एक daily soap एक्ट्रेस है । Nia Sharma ने “Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai, Jamai Raja, Ishq Mein Marjawan, Naagin, Khatron Ke Khiladi 8” मे काम कर चुकी है और Khatron Ke Khiladi 14 के grand finale मे बताया कि वह Bigg Boss 18 में जाएंगी ।

Exit mobile version