Site icon hindiprerna.com

Zerodha यूजर्स को हुआ भारी नुकसान, कोर्ट तक ले जाने की यूजर्स ने दी धमकी

zerodha

Zerodha एक प्रसिद्ध ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। लगभग डेढ़ करोड़ लोग Zerodha का प्रयोग करते हैं। लेकिन सोमवार को जब शेयर बाजार ओपन हुआ तो जिरोधा पर लोगों को एक टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा। Glitch की कारण लोग न ही शेयर खरीद पा रहे थे और न ही बेच पा रहे थे। ऐसे में यूजर्स भड़क गए। इस टेक्निकल ग्लिच के चलते लोगो को बोहोत ही नुकसान भी हुआ।

गुस्से से लाल यूजर्स ने कोर्ट तक ले जाने के धमकी तक दे डाली। यूजर ने X पार पोस्ट करते हुए लिखा की “मेरा ऑर्डर नहीं हो पा रहा है। अगर मुझे एक भी पैसा गवाना पड़ा तो मैं तुमको कोर्ट तक लेकर जाऊंगा” यूजर ने यह भी बताया की Zerodha के कारण उसे 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Zerodha का रिप्लाई:

सिचुएशन के चलते जेरोधा को भी रिप्लाई करना पड़ा। जिरोधा ने X पर पोस्ट किया और उसमे कहा की glitch को ठीक कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने असुविधा के लिए माफी भी मांगी। वे अपनी पोस्ट में लिखते हैं की ” कुछ यूजर्स को ऑर्डर स्टेटस देखने में दिक्कत हो रही थी, जबकि उनके ऑर्डर्स रखे जा चुके थे। यह समस्या अब ठीक कर दी गई है। आपकी असुविधा के लिए हमें खेद है। नए ऑडर्स के स्टेट्स अपडेट भी किए जा रहे हैं।
लेकिन कुछ यूजर्स कह रहे हैं की प्रोब्लम को अभी तक ठीक नही किया गया है। वे पूछ रहे हैं की नुकसान को जिम्मेदारी कौन लेने को तैयार है। इतना ही नहीं यूजर्स ब्रोकरेज फर्म से नुकसान की जिम्मेदारी लेने की मांग भी कर रहे हैं।
Also check this out:
https://hindiprerna.com/ktm-125-duke-2024-
Exit mobile version