Site icon hindiprerna.com

Y Chromosome विलुप्ति की ओर, नई स्टडी में खुला राज, पढ़ें पूरी स्टोरी

Y Chromosome : हम सबको पता है की Y Chromosome जेंडर डिटरमिनेशन में कितना आवश्यक होता है। फीमेल के अंदर दोनों X chromosome होते हैं, जबकि एक मेल के अंदर X और Y दिनों उपस्थित होते हैं। यह Y क्रोमोसोम ही सुनिश्चित करता है की बेबी का जेंडर मेल होगा या फीमेल।

Y Chromosome जल्द होगा विलुप्त?

लेकिन एक स्टडी में पाया गया की Y Chromosome विलुप्ति की राह पर है। पाया गया है की मेल के अंदर यह chromosome तेजी से कम हो रहा है। जोकि एक काफी चिंताजनक विषय है। वैज्ञानिकों ने पाया की पिछले 16 करोड़ सालों में Y क्रोमोसोम  900 में से 55 जरुरी जिन खो चुका है, इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले 11 लाख सालों में Y Chromosome पूरी तरह विलुप्त भी हो सकता है।

चूहे भी खो चुके Y Chromosome

ऐसे में सवाल उठता है की क्या इस दुनिया से पुरुष जाति पूरी तरह गायब हो जाएगी? लेकिन एक और जांच के अनुसार यदि एक नए सेक्स डिटरमिनिंग जिन की उत्पति होती है, तो ऐसा नही होगा। एक जांच में पाया गया है की दो प्रजाति के चूहे पहले ही अपना Y क्रोमोसोम खो चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक नया पुरुष निर्धारक जीन विकसित कर लिया है, जिस से मनुष्य की चिंता काफी कम हो गई है।
लेकिन एक और जो ध्यान देने योग्य बात है वो ये की ऐसी स्तिथि में यदि मानव एक नया जीन उत्पन्न करता भी है तो यह भी मानव जाति के लिए एक नई समस्या बन सकती है क्योंकि जरूरी नहीं कि पृथ्वी के हर हिस्से में एक जीन की ही उत्पति हो, जिस से भिन्नता का खतरा बन सकता है।
Exit mobile version