hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

world war 3
Worldwide

World war 3 की शुरुआत होगी आज? वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोलॉजर ने की की भविष्यवाणी, पहले भी सच हो चुकी हैं जिनकी बातें

World war 3 prediction

इजरायल और ईरान के बीच कई दिनों से टकराव चल रहा है। जिसके कारण मध्य पूर्व में डर का माहौल बना हुआ है। केवल मध्य पूर्व ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भी दहसत में है। कई लोगों का मान ना है की यह लड़ाई ईरान और इजरायल तक ही सीमित रहेगी, जबकि कुछ लोगों को यह डर भी है की कहीं यह world war 3 की आशंका तो नहीं है।
World war 3: विश्व युद्ध को लेकर अनेक ज्योतिषियों द्वारा भविष्यवाणी की जा चुकी है। लेकिन इसी बीच एक और भविष्यवाणी हुई है, जिसने सभी लोगों में दहसत पैदा कर दी है। यह भविष्यवाणी हरियाणा के पंचुकला के एक प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर कुशल कुमार द्वारा की गई है। उन्होंने दावा किया है की 4 और 5 अगस्त को world war 3 की शुरुआत होगी।

पहले भी दावे हुए सच?

आपको बता दें की इस से पहले भी कुशल कुमार द्वारा इजरायल हमास और रूस यूक्रेन को लेकर भविष्यवाणी की जा चुकी हैं, जो काफी हद तक सच भी हुई हैं। लेकिन कई बातें ऐसी भी हैं, जिनकी कुशल कुमार द्वारा भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन वो सच नहीं हो पाई, जैसे उनके द्वारा दावा किया गया था की 18 जून को वर्ल्ड वार 3 शुरू होगा। इसके बाद दावा किया गया की 26 या 28 जुलाई को world war 3 की शुरुआत होगी।

Also read this :Bangladesh news: प्रदर्शन के दौरान 32 लोगों की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू का एलान जारी

कुशल कुमार दुनिया भर में प्रसिद्ध?

कहा जा रहा है की कुशल कुमार के लेख दुनिया भर में प्रसिद्ध पत्रिकाओं में छापे जाते हैं। द माउंटेन एस्ट्रोलॉजर और होरोस्कोप में भी उनके आर्टिकल्स छप चुके हैं। कुशल कुमार मौसम विज्ञान, वार, आदि के स्पेशलिस्ट हैं।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *