यूट्यूब पर मशहूर और Bigg Boss OTT Season 2 Winner Elvish Yadav को आए दिन कुछ ना कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कोई उसे “गमला चोर” बुला रहा है, कोई “Money Laundering” करने वाला, तो कोई “सांपों के जहर का तस्कर”
Case “जहर का तस्करी” में 6 लोग शामिल बताए जा रहे हैं उनमें से एक Elvish Yadav और बाकी के पांच सपेरे हैं और बताया जा रहा है कि उसमें 9 कोबरा सांप शामिल है । हाल ही में “Money Laundering” मामले में Elvish Yadav को गिरफ्तार किया गया और उसी की जांच को आगे बढ़ते हुए Elvish Yadav और Fazilpuria की सारी प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया गया है ।
Big action taken against youtubers Elvish yadaV ,and Fazilpuria. In snake venom case ,Elvish Yadav’s property in UP_haryana and Fazilpuria ‘s property have been attached… #ElvishYadav𓃵 #ElvishArmy𓃵 #Fazilpuria #Ed #breakingnews #SupremeCourt #Sanatani #jjk270 #jjk271 pic.twitter.com/ln6Eb5SqP6
— Hydrogram (@Hydrogram18) September 26, 2024
Elvish Yadav और सिंगर Fazilpuria पर ED की फटकार, लंबे समय के लिए बढ़ सकती है मुश्किलें
Also Read This – THE END for Ranveer Allahbadia !!
बताया जा रहा है कि “Money Laundering” के केस को लेकर Elvish Yadav और सिंगर Fazilpuria की सारी प्रॉपर्टी और बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है । यूपी और हरियाणा में Elvish Yadav के पास बहुत सारी प्रॉपर्टी है । Elvish Yadav के पास 5 से 6 एकड़ जमीन बताई जा रही है । यूपी में Elvish Yadav के पास 2 से 3 करोड़ की संपत्ति है । Elvish Yadav और सिंगर Fazilpuria को Summoned भेजा गया था और Chargesheet भी दाखिल कराई गई थी । फिलहाल के समय अनुसार लग रहा है कि आने वाले समय में Elvish Yadav और सिंगर Fazilpuria को बहुत बड़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ सकता है ।