View this post on Instagram
Viral video :
देश भर में आजकल बहुत से अजीबो गरीब मामले हमें देखने को मिलते है ऐसा ही एक मामला हमारे सामने आया है जिसमें की एक viral video में ट्रेन में दो औरते एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं । वीडियो की शुरुआत से देखे तो होता यह है कि एक औरत अपने बच्चों के साथ ट्रेन में लेटी हुई थी तभी अचानक से दूसरी औरत आती है और बड़े ही तहजीब में बोलती हैं “आप यहां से उत्तर लीजिए यह मेरी सीट है और यह सीट कंफर्म है” तभी सीट पर बैठी औरत बोलती है “पैसे मैं भी उतने ही दे रखे हैं जितने आपने तो आप और कहीं एडजस्ट कर लीजिए” उसके बाद पहली लड़की टीटीई बुलाने के लिए कहती है फिर भी सीट पर बैठी औरत और ज्यादा बदतमीज ढंग से पेश आने लगती है और जरा भी टस से मस नही होती । लड़की ने सीट पर इस तरह कब्जा कर रखा था मानो वह उसके बाप की हो ।