Site icon hindiprerna.com

UPSC Chairman Manoj Soni ने क्यों दिया समय से पहले ही इस्तीफा? पूजा खेडकर से क्या है कनेक्शन?जानिए पूरी कहानी

Upsc chairman resign मनोज सोनी

UPSC Chairman Manoj Soni resign : UPSC (Union Public Service Commision) के चेयरमैन मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा तो वो एक महीने पहले ही दे चुके हैं, लेकिन उसकी मंजूरी अभी तक नहीं मिल पाई है।

इस्तीफा देना का कारण?

इसके पीछे के कारण की बात करें तो उन्होंने कहा है की उन्होंने इस्तीफा अपने निजी कारणों की वजह से दिया है। आपको बता दें की मनोज सोनी के कार्यकाल का समय भी 5 साल का रहता है। 16 मई, 2023 को उनको यूपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया। मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होना था, लेकिन उन्होंने समय से पहले ही इस्तीफा थमा दिया है।

पूजा खेड़कर से क्या है कनेक्शन?

आपको बता दें की इस मामले की पूजा खेडकर मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। क्योंकि पूजा का इंटरव्यू खुद मनोज सोनी द्वारा ही लिया गया था। पूजा ने ये भी बताया है की मनोज सोनी उनके ज्यादातर जवाबों पर सहमति भी दिखा रहे थे।
लेकिन खबरें ये भी आ रही हैं की मनोज सोनी के इस्तीफे का पूजा खेड़कर केस से कोई लेना देना नहीं है।
Also read this :
Sania Mirza and Mohammad Shami getting married?! मोहम्मद समी ने तोड़ी चुप्पी, कहा “हिम्मत है तो…
Exit mobile version