Upcoming electric SUVs :
भारत में SUVs का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने भारत के आधे युवाओं को रोक रखा है पर अब इस बात की चिंता नहीं रहेगी क्योंकि मारुति, टाटा, हुंडई और महिंद्रा ला रही है इलेक्ट्रिक SUVs वो भी बड़े ही कम दामों में जिसे आप भारत की सड़कों पर दौड़ाकर रोला जमा सकेंगे ।
Tata Curvv EV
बताया जा रहा हैं की Tata Curvv EV, Lamborghini Urus से रिसेंबल की जा रही है और बहुत सारे भारतीय इस एसयूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । रेंज की बात करें तो कम्पनी दावा कर रही हैं इसमें आपको 500 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और यह गाड़ी एक बहुत ज्यादा फीचररिच गाड़ी होगी । इसके अंदर आपको 12.3 इंच का बड़ी स्क्रीन मिलेगा वह भी ADAS लेवल फीचर्स के साथ ।
Mahindra 3XO EV
Mahindra 3XO EV की बात करें तो यह गाड़ी आपको साल के अंत तक देखने को मिलेगी। यह गाड़ी XUV400 EV की तरह फ्यूचरिस्टिक रहेंगी, बैटरी की बात करें तो इस गाड़ी में आपको देखने को मिलेगी 35kwh की बैटरी ।
Hyundai Creta EV
Hyundai Creta EV एंट्री लेवल Kona EV वाले इंजन के साथ लांच होगी । फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 45 kWh की बैटरी मिलेगी । साथ में ADAS फीचर और 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा और यह गाड़ी आपको 2025 की शुरुआत में देखने को मिलेगी ।
Mahindra XUV.e8
Mahindra XUV.e8, XUV700 का इलेक्ट्रिक अवतार होगी। जिसमें आपको 450 किलोमीटर की रेंज मिलेगी । फीचर्स की बात करें तो शानदार 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ 12.3 इंच की स्क्रीन भी मिलेगी । लॉन्च डेट की बात करें तो 2024 के अंत तक यह गाड़ी आपको देखने को मिल सकती है ।
Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki eVX मारुति की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी हैं जिसके कांसेप्ट को Auto Expo 2023 में भी देखा गया था । इसमें आपको 550 km की रेंज देखने को मिल सकती है और यह गाड़ी आपको 2025 में देखने को मिलेगी ।
Tata Harrier EV & Safari EV
सफारी और हैरियर दो ऐसी गाड़ियां है जिन्होंने अपने दम पर भारत में एक ऐसी पकड़ बना ली है जिसे अब तक कोई नहीं पछाड़ पाया है और अब यह गाड़ियां उनके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च होने जा रही है जिसमें आपको मिलेगी 60-70 kwh की बैटरी और रेंज की बात करें तो 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज । फीचर्स की बात करें तो इन गाड़ियों में आपको मिलेंगे बहुत सारे फीचर्स जो कि सीधा सामना करेंगे Mahindra XUV.e8 से ।
यह थी कुछ ऐसी Upcoming Electric SUVs जो भारत में आपको देखने की देखने को मिलेंगी और कमेंट करके बताएं आपकी फेवरेट Electric SUV कौन सी है और आने वाले समय में आप कौन सी Electric SUV लेना पसंद करेंगे ।
Also read this :
250cc Royal Enfield : Will Royal Enfield set new edges in biking community??