Tata sons द्वारा temple museum के लिए 650 करोड़ की investment !!
आपको बता दें की अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश में प्रयत्न काफी ज्यादा बढ़ चुका है। आंकड़ों की माने तो साल 2021 में 1.58 करोड़ पर्यटक आए थे। वहीं बात करे 2022 की तो यह संख्या बढ़कर 2.40 करोड़ हो गई थी। और 2023 में ये आंकड़े बढ़ कर 5.75 करोड़ हो गए थे।
CM योग आदित्यनाथ की अध्यक्षता में की गई मंगलवार को कैबिनेट बैठक में देश के पहले मंदिर संग्रालय बनाने की अनुमति दे दी गई है। इतना ही नहीं परदेश में सीवेज सिस्टम को सुधारने के लिए भी 351 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह देश का पहला मंदिर संग्रालय होगा, जो विश्व सत्र का होने वाला है।
इतना ही नहीं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा भी कह दिया गया है की मंदिरों और सनातन संस्कृति की जानकारी के लिया कोई विशेष स्थान भी नहीं है, इसलिए यह संग्रलय काफी लाभदायक सिद्ध होने वाला है।
आपको बता दें की इस कार्य को पूरा करने के लिए जमीन सरकार द्वारा दी जाएगी। और इसके निर्माण का खर्च टाटा sons द्वारा उठाया जा रहा है।
Tata has received cabinet approval to construct a temple museum in Ayodhya.#Ayodhya #RamMandir #Tata @TataCompanies @RNTata2000 @RamJanmbumi @fierceindia @rammandirnews @RamMandir_ @ShriRamTeerth pic.twitter.com/s7Fnmay21T
— Mukta Singh (@mukta_journo) June 26, 2024
कंपनी द्वारा 650 करोड़ रुपए इस Temple museum के निर्माण और 100 करोड़ रुपए infrastructure पर खर्च किए जायेंगें। इतना ही नहीं प्रदेश के सीवेज सिस्टम में भी सुधार किए जायेंगें। इस Temple museum की डिटेल्स की बात करें तो, इसमें देशभर के मंदिर, उनके इतिहास, तथा परंपराओं को भी दर्शाया जाएगा।
1 COMMENTS