Tecno spark 20 pro 5g
Transition holding द्वारा अपनी स्पार्क सीरीज में affordable कीमत में लेटेस्ट एडिशन का एक और हैंडसेट उपलब्ध करा दिया गया है। आइए जानें इसके फीचर्स।
तीन रंगों में आने वाला यह फोन 17 जून को लॉन्च कर दिया गया है। 20 जून को यह साउथ अरब के बाजारों में भी उपलब्ध करा दिया जायेगा। आने वाले दिनों में इसको मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका में भी लाया जायेगा।
Buy here
फोन के फीचर्स की बात करे तो usb के टाइप C charger से चार्ज होने वाले इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगाई गई है और 33W फास्ट charging का फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही NFC, wifi भी है
• डिस्प्ले 6.78 इंच फुल hd ( 1,080 ×2,460) pixel
• 8 GB RAM + 265 GB स्टोरेज और 16 GB virtual RAM
Note – Techno की मेमोरी फ्यूज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके Ram ko 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Camera of tecno Spark 20 pro 5g
• फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है , जिसमे 108mp primary सेंसर, 2MP माइक्रो सेंसर दिया गया है।
हाई रेजोल्यूशन का विशेष ध्यान रखा गया है।
Price of tecno Spark 20 pro 5g
फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई सूचना सामने नही आई है। परंतु कुछ सूत्रों के मुताबिक फोन की कीमत लगभग 190 $ ( 15,871rs ) बताई जा रही है।
Performance of tecno Spark 20 pro 5g
फोन को गेमिंग की दृष्टि से भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस वाला बनाया गया है। इस फोन में आपको 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 8GB रैम मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 5G प्रोसेसर को पेश किया गया है।