Tata Curvv उन SUVs में से एक है जिनका लोग 2024 में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जिसको छोटी Lamborghini Urus या Urus in budget कहा जा रहा है । हाल ही में Spain में उनका Scale Model या हम कहे Production Model तैयार कर दिया है । कंपनी के मुताबिक यह गाड़ी Nexon X1 प्लेटफार्म पर होगी ।
Tata Curvv Design
डिजाइन की बात करें तो यह गाड़ी एक Coupe SUV या हमारी भाषा में कहे SUV रहेगी जो की आपको BMW, Mercedes और Lamborghini में पहले से देखने को मिलती है, पर Mass Scale में यह पहली होगी । व्हील्स की बात करें तो इसमें आपको 18 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे जो की बड़े ही शानदार है दिखने में ।
Features
फीचर्स की बात करें तो ढेरों फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जिसमे ADAS LEVEL – 2 और 360 Degree Camera मुख्य रहेगा ।
Also read this :Mahindra Thar Roxx : The 5 seater Family SUV
Tata Curvv Engine
इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.2L का GDI Engine मिलेगा जो की 125 BHP की पॉवर और 225 NM का Torque प्रोड्यूस करेगा ।
Tata Curvv EV
Tata Curvv EV की भी खबरे हमे देखने को मिल रही हैं उसके डिज़ाइन में थोड़े बहुत बदलाव हमे देखने को मिल सकते हैं और लॉन्च की तारीख की बात करे तो 7 अगस्त रहेंगी ।