Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma जो की Premiere हुआ था 28 जुलाई, 2008 को और देखते ही देखते ही यह शो कुछ सालों में ही भारत का नंबर वन शो बन गया था और पर बीते कुछ सालों में यह शो Controveries का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है और बहुत सारे एक्टर्स इस शो को समय – समय पर छोड़ते जा रहे हैं जिनमें से कुछ फेमस एक्टर्स हैं Mr. Shailash Lodha जो की “Taarak Mehta” का रोल करते थे उनकी Payment समय पर न हो पाने के कारण उन्होंने 2022 में ही शो से Exit ले लिया था, उसके बाद Mistry Bansiwal जो की “Roshan Sodhi” का किरदार निभाती थी वह भी Sexual Harassment होने के कारण चली गई और Monika Bhadoriya जो की “Bawri” का किरदार निभाती थी उन्होंने भी शो से Exit ले लिया समय पर Payment न हो पाने के कारण और अब “Palak Sindhwani” जो कि “Sonu Bhide” के क़िरदार से Famous है वह भी सिर्फ 30 सितंबर तक काम करेगी ।
Palak Sindhwani aka Sonu quits ‘Taarak mehta ka ooltah chashma’ 😱🫢#palaksindhwani #taarakmehtakaooltahchashmah #buzzzooka_events pic.twitter.com/Nm7jADt77x
— Buzzzooka Events (@BuzzzookaEvents) September 27, 2024
“Palak Sindhwani” aka “Sonu Bhide” को क्यों Torture किया गया ??
“Palak Sindhwani” aka “Sonu Bhide” 26 साल की एक मशहूर एक्ट्रेस है । हुआ यह की Palak की तबीयत 18 सितंबर को खराब होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें rest लेने का सुझाव दिया पर शो के Makers ने उनसे जबरदस्ती काम के लिए torture किया और जब Palak Sindhwani ने शो छोड़ने की बात करी तो उनको उनका करियर खा जाने की धमकी दी जिससे की उन्हें Panic attack हुआ और बताया जा रहा है कि उनको Mentally Harassed भी किया गया जिससे कि उनके exit को और मुश्किल बनाया जा सके ।
18 सितंबर की मीटिंग के दौरान जब शो के Representatives से बात की तो उन्होंने बताया की उन पर लगे सभी आरोप गलत, बेबुनियाद और झूठे हैं ।
The legal notice against Palak Sindhwani outlined ‘violations of several key provisions in her exclusive artist agreement’ for the show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah.#palaksidhwani #TMKOC #tarakmehtakaultachashma #Bollywood pic.twitter.com/ske6JRAgsm
— Krish (@G1025197G) September 27, 2024
Also Read This – Dubai man buys Island for wife? बीवी की प्राइवेसी के लिए लुटाए 418 करोड़
बताया जा रहा है कि Makers ने Palak Sindhwani को Instagram पर 3rd Party Ads/ Promotions करने से मना किया हुआ है जबकि Palak Sindhwani ने कहा हैं की Contract पर ऐसा कुछ भी नहीं लिखा था और Palak Sindhwani यह भी बताया कि उनकी 21 लाख की Payment Due है ।