hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Entertainment

Shraddha Kapoor and Rahul Modi breakup? श्रद्धा ने राहुल को किया अनफॉलो, वजह जान सब हैरान

Shraddha Kapoor : श्रद्धा कपूर एक जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस है। श्रद्धा ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को बोहोत सी हिट फ़िल्में दी हैं। श्रद्धा कपूर की एक और बड़ी फिल्म “स्त्री2” जो 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। सभी फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। “स्त्री” एक हिट मूवी रह चुकी है। इस मूवी को फैंस का खूब प्यार मिला था।
श्रद्धा अपनी मूवी के प्रोमोशन को लेकर काफी दिनों से व्यस्त चल रही हैं।

Shraddha Kapoor relationship

श्रद्धा कपूर कुछ दिनों पहले राहुल मोदी के साथ फोटो “दिल तो रखले यार, लेकिन नींद तो वापिस करदे” कैप्शन के साथ स्टोरी पर लगाती हैं, जिसके बाद से फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ पड़ती है। फैंस श्रद्धा कपूर का राहुल मोदी के साथ ऑफिशियल रिलेशनशिप मान ने लगते हैं। एक साल के अंदर ही श्रद्धा और राहुल को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है।

Also read this :World war 3 की शुरुआत होगी आज? वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोलॉजर ने की की भविष्यवाणी, पहले भी सच हो चुकी हैं जिनकी बातें

Shraddha kapoor

Shraddha Kapoor breakup

लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं राहुल की बहन, उनके कुत्ते का अकाउंट और यहां तक की उनके प्रोडक्शन हाउस को भी अनफॉलो कर दिया है। लेकिन एक बात जो गौर करने लायक है वो ये की राहुल मोदी श्रद्धा कपूर के फॉलोअर्स में अभी भी नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

फैंस फिलहाल इस बात को लेकर सस्पेंस में नजर आ रहे हैं और सभी इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं। कई यूजर्स के द्वारा इसे फिल्म प्रोमोशन का एक हिस्सा बताया गया है। हालांकि न ही श्रद्धा और न ही राहुल द्वारा इस रिश्ते के बारे में कोई official announcement की गई थी।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *