hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Business

Shootout at Burger King !!हादसे के पीछे के कारण का हुआ खुलासा।

राजौरी गार्डन में हुए शूटआउट का हुआ खुलासा! The shootout that took place at Burger King in Rajouri Garden has been revealed.

राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुए शूटआउट के पीछे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का हाथ बताया जा रहा है। जिसकी गैंग लॉरेंस बिश्नोई की एंटी गैंग है। इस बात की पुष्टि हिमांशु ने खुद पोस्ट करके की है। पोस्ट करते हुए लिखा है की  ” मैं और नवीन बाली ( तिहाड़ में बंद) राजौरी गार्डन में हुई हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में राजौरी गार्डन में मारे गए शख्स का हाथ था। जिसका बदला लिया गया है और अब बाकी लोगों का नंबर आने वाला है।
इसके बाद से ही पुलिस इस सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि करने में लग गई हैं। बताया जा रहा है की कुछ टाइम पहले हुए पश्चिमी दिल्ली के फ्यूजन कार में अपने शूटरों के जरिए  गोलियां चलवाने का आरोप भी हिमांशु पर है।
हिमांशु फिलहाल दूसरे देश पुर्तगाल में है और वहीं से ये सभी काम करवाए जा रहे है। इस खबर के आते ही इंटरपोल ने हिमांशु के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *