Sheikh Hasina ने दिया इस्तीफा?
पिछले कई दिनों से चले आ रहे प्रदर्शन ने शेख हसीना को अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर मजबूर कर ही दिया। आज 5 अगस्त, सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Sheikh Hasina को मजबूरन छोड़ना पड़ा देश
प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। जिसके चलते उनको बांग्लादेश छोड़ कर भी जाना पड़ा। सूत्रों के लिए शेख हसीना अपनी बहन के साथ सेना के हेलीकॉप्टर में किसी सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हो चुकी हैं। अंदेशा है की शेख हसीना भारत में शरण लेनी वाली हैं।
Bangladeshi PM Sheikh Hasina had won elections just a few weeks ago but today she was forced to resign & leave Bangladesh..
This is how the global left ecosystem works.. They’re trying the same in India as well, all the protests are part of the same agenda… pic.twitter.com/077X6fh21h
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 5, 2024
जाने से Sheikh Hasina हिंसा के चलते भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थी, लेकिन उन्हें यह करने का भी समय नहीं मिल पाया और बीच में ही देश छोड़ कर जाना पड़ा।
शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना के प्रमुख वकर-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है की “प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही देश को चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन होगा।”
Also read this :World war 3 की शुरुआत होगी आज? वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोलॉजर ने की की भविष्यवाणी, पहले भी सच हो चुकी हैं जिनकी बातें
भारत भी चिंतित
आपको बता दें की बांग्लादेश के भारत के साथ अच्छे संबंध हैं। बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को देखकर भारत भी चिंता में आ गया है। जिसके चलते भारत के विदेश मंत्री जय शंकर ने भारत के पीएम नरेंद्र सिंह से भी मुलाकात की है।