Site icon hindiprerna.com

Samsung galaxy Z Fold 6: सैमसंग ने लॉन्च किया एक और धांसू फोन, आते ही मार्केट में आग लगा दी !

samsung galaxy z fold 6
Samsung galaxy Z fold 6: सैमसंग ने अपना एक और लेटेस्ट फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है, जो की samsung galaxy Z Fold 5 का सक्सेसर है।

Samsung galaxy Z Fold 6 Camera details

फोन के कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 10MP का सेल्फी कैमरा के साथ 4MP का अंडर internal डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है। इतना ही नहीं फोन के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा भी मिलने वाला है। जिसमे 50MP पिस प्राइमरी और 12MP ultra wide camera और 10MP टेलीफोटो सेंसर भी दिया गया है, वो भी 3x ऑप्टिकल जूम के साथ।

बैटरी

Samsung के इस मोबाइल फोन की बैटरी की बात करें तो Samsung galaxy Z fold 6 में आपको 25W के फास्ट चार्जिंग सिपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी प्रोवाइड की जायेगी।

कीमत

Samsung ने इस बार एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है। Galaxy Z fold 6 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में available कराया जा रहा है, जिसमे 12GB + 256GB वाले मॉडल की कीमत रखी गई है 164,999 रुपए और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत रखी गई है 1,76,999 रुपए। इसके साथ ही 12GB रैम + 1TB वाले मॉडल की कीमत 200,999 रुपए है।

डिस्प्ले

फोन की display की बात करें तो 7.6 इंच का फोल्डेबल display दिया गया है। जो 2600nits की पीक ब्राइटनेस भी प्रोवाइड करता है। इतना ही नहीं फोन में 3.4 इंच का अमोल्ड सेकंडरी डिस्प्ले भी दिया गया। यह अब तक का सैमसंग का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है।
You can also buy it from here :
https://amzn.to/4cArJk4

Specifications

नई बात ये है की इस फोल्डेबल फोन में आपको कई नए AI फीचर्स भी दिए गए हैं। पहला फीचर जो दिया गया है वो है real time translation, जिसको इस से पहले samsung galaxy s24 ultra में भी पाया गया था। मजेदार बात यह है कि इस फीचर को यूज करने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको वन टाइम लैंग्वेज पैक डाऊनलोड करना होगा। फोन में आपको 120Hz तक का रिफ्रेश में भी देखने को मिलने वाला है।
दूसरे फीचर की बात करें तो फोन के साथ आपको S-pen का स्पोर्ट भी मिलने वाला है। लेकिन आपको S-pen अलग से खरीदना होगा।
Exit mobile version