रॉयल एनफील्ड अब वह मोटरसाईकिल लॉन्च करने जा रही है जिस मोटरसाईकिल का भारतीय लोगों को पिछले कई साल से इंतजार था और उस मोटरसाईकिल का नाम है Royal Enfield Guerrilla 450
यह मोटरसाईकिल रोडस्टर स्टाइल बाइक होने वाली है जो दो चीजों से मिलकर बनी है एक तो आधुनिक सौंदर्य और दूसरा क्लासिक रॉयल एनफील्ड हेरिटेज । यह मोटरसाईकिल performance, style और innovation का मिश्रण होने वाली हैं जो कि इसको किसी और मोटरसाइकिल से हटकर बनती है ।
Royal Enfield Guerrilla 450 फ्यूल टैंक
फ्यूल टैंक की बात करें तो मोटरसाइकिल लेते समय आजकल बड़ा फ्यूल टैंक एक बहुत ही आवश्यक चीजों में से आता है जिससे कि आप आसानी से लंबे-लंबे टूर्स मार सकते हैं । Royal Enfield Guerrilla 450 की बात करें तो उसमें आपको एक बिल्कुल नया फ्यूल टैंक का डिजाइन मिलेगा और इसकी क्षमता Himalayan 450 के फुल टैंक से भी ज्यादा होगी ।
Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन
इंजन की बात करें तो उसमें बिल्कुल आपको एक नया इंजन मिलेगा इसका नाम है Sherpa 450 इंजिन । यह इंजन आधुनिक फिचर्स से लैस होगा जिसमे मिलेंगे (DOHC 4V HEAD) के साथ लिक्विड कूलिंग, जो की किसी भी सिंगल सिलेंडर मोटरसाइकिल में पहली होगी, साथ में होगा 6 स्पीड गियरबॉक्स जो कि आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा रिफाइंड और रेस्पॉन्सिव बनाने में मदद करेगा ।
Royal Enfield Guerrilla 450 सिटिंग पोजिशन
सिटिंग पोजिशन की बात करें तो इसमें आपको मिलेगी रोडस्टर स्टाइल हेंडलबार जो कि आपका स्टांस थोड़ा और ज्यादा स्पोर्टियर और कंफर्टेबल बनाने में मदद करेगा ।
Royal Enfield Guerrilla 450 टायर्स
टायर्स की बात कर तो इसमें आपको बहुत ही शानदार ग्रिप के साथ ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे जो की हर मौसम में कारगर साबित होंगे ।
Royal Enfield Guerrilla 450 स्टाइलिंग और एर्गोनॉमिक्स
इस बाइक में आपको मिलेगी neo retro charm के साथ LED headlights, round ORVMs और
मोटरसाइकिल को दिखाने में काफी स्लीक बनाया गया है ताकि आसानी से हैंडल हो सके और आसानी से हवा को चीर सके जो कि आजकल परफेक्ट रोडस्टर राइडर के लिए बहुत जरूरी है ।
Royal Enfield Guerrilla 450 ब्रेक्स
ब्रेकिंग की बात करें तो आजकल अच्छी ब्रेकिंग बहुत जरूरी है अगर आप तेज गति में अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ते हैं तो । इस मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें आपको मिलेंगे Disc Brake के साथ Dual Channel ABS जो की सेफ्टी के हिसाब से बहुत बढ़िया है ।
Royal Enfield Guerrilla 450 कीमत
Guerrilla Marketing Campaign की वजह से ना ही इस मोटरसाइकिल को सिर्फ जाना गया बल्कि देश-विदेश में पहचाना भी गया । रॉयल एनफील्ड ने इसका टीजर लॉन्च करके ना ही सिर्फ इसके फीचर्स को बताए बल्कि इस बाइक को एक नए अवतार का भी जन्म दिया ।
कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत होगी 2.3 लाख एक्स शोरूम जो की सामना करेगी CB300R और Triumph Speed 400 का
Also read this :
Samsung galaxy Z Fold 6: सैमसंग ने लॉन्च किया एक और धांसू फोन, आते ही मार्केट में आग लगा दी !