Site icon hindiprerna.com

Royal Enfield Classic 350 Bobber : कीमत जान उड़े होश, साल के अंत तक होगी लॉन्च

royal enfield classic 350

Royal Enfield Classic 350 Bobber features:

Royal Enfield Classic 350 Bobber को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह एक सिंगल सीट बाइक होने वाली है, जिसमे ऑप्शनल पिलियन सीट जोड़ी गई है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बॉबर में काफी समानताएं भी देखने को मिलने वाली हैं। बाइक के इंजन की बात करें तो बोबर स्टाइल का इंजिन भी क्लासिक 350 के जैसा ही हो सकता है। Royal Enfield Classic 350 bobber में 349cc air cooled engine होने की बात की जा रही है। यह इंजन 100rpm पर 20.2bhp का पीक टॉर्क तक जेनरेट करेगा और 4,000rpm पर 27Nm टॉर्क।

Also read this :Thar Roxx launched, 13 लाख से भी कम में मोस्ट स्टाइलिश कार, धांसू फीचर्स, check details

इंजिन की और अधिक गहराई में बात करें तो आपको बता दें की इंजिन को पांच स्पीड गीरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

Lauch date?

इतना ही नहीं Royal Enfield Classic 350 bobber कई कलर ऑप्शन में पेश होने वाली है। इस बाइक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जायेगा।
इस मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2 लाख के करीब हो सकती है।
Exit mobile version