Site icon hindiprerna.com

Rohit Sharma की बदौलत T20 World Cup 2024 सेमी फ़ाइनल में India ने बनाई जगह , एक बार फिर से भारतीयों के लिए खुशी की लहर

Rohit sharma T20 World Cup 2024

Rohit Sharma performance in T20 World Cup 2024:

 

हाल ही में चल रहे Super – 8 T20 World Cup में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमी फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है । मैच की बात करे तो रोहित शर्मा ने मैच के शुरूवात में ही 8 छक्के और 7 चौके लगाकर धमाकेदार 92 रन बनाए और बने सबसे तेज हॉफ सेंचुरी लगाने वाले T20 World Cup के पहले बल्लेबाज ।

रोहित शर्मा ने तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दूसरे ओवर में 29 बनाकर अपना दबदबा कायम रखा और बने “प्लेयर ऑफ द मैच” उसके बाद स्टार्क ने ही Rohit Sharma की विकेट लेकर  ऑस्ट्रेलिया को चैन की सांस दी । स्टार प्लेयर विराट कोहली की बात करे तो अबकी बार भी रन बनाने में असफल रहे ।

दिल लुभाने वाले लम्हे की बात करे तो ‘अक्सर पटेल’ ने ‘एम स्टोइनिस’ की बाउंड्री लाइन के पास एक हाथ से बॉल और मैच को मुट्ठी में लेकर ऑस्ट्रेलीया टीम को हक्का बक्का कर दिया ।

T20 World Cup 2024 में अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो सूर्यकुमार यादव ने 31(16), शिवम दुबे 28(22), हार्दिक पंड्या 27(17) बनाकर मैच को अपने हाथो में रखा और इसी तरह इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अपराजेय 206 रन का लक्ष्य दिया पर ऑस्ट्रेलिया 181 पर 7 विकटो के साथ सिमट गई ।

Exit mobile version