Riya Barde aka Banna Sheikh, Industry में Arohi नाम से पहचान बनाने वाली बांग्लादेशी घुसपैठिया को गिरफ्तार कर लिया गया हैं महाराष्ट्र पुलिस ने, धाराओं के साथ ।
Riya Barde का कैसे हुआ खुलासा ??
A Bangladeshi porn star Banna Sheikh illegally enters in India
She easily gets fake aadhar card, voter card even Indian passport with fake name Riya Barde
She votes in Indian elections, she takes all govt benefits, she even sends one Hindu to jail in sex extortion case
There… pic.twitter.com/Wieud42eXp
— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) September 28, 2024
बात जबकि है तब Riya Barde के दोस्त जिनका नाम प्रशांत मिश्रा है उनको पता चला कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है और गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रही है तभी प्रशांत मिश्रा, महाराष्ट्र पुलिस के पास पहुंच जाते हैं और Complaint दर्ज करवा देते हैं । जिसके बाद उल्हासनगर स्थित थाने सहित लोग कारवाई शुरू करते हैं और रिया, उसकी एक बहन, उसका भाई और उसकी मां को फर्जी दस्तावेजों के साथ गैरकानूनी तरीके से रहने के चक्कर में गिरफ्तार कर लिए जाते हैं और धारा नंबर 420, 465, 468, 479, 34 और 14a के तहत मामला दर्ज कर देते हैं ।
Also Read This – Woman in Bra video became famous all over the internet !!
Riya Barde की मां निकली mastermind !!
Riya Barde की मां Anjali Barde जो कि अपने आप को पश्चिम बंगाल का बताती है । उन्होंने अमरावती के एक शख्स को अपने प्यार में फसाया और उनके संग शादी रचाई और उसके बाद खुद और बच्चों के फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट बनवाए और भारत में रहने लगी, पर अब वह कतार में है ।
MEET RIYA BARDE AKA AROHI BARDE AKA BANNA SHAIKH FROM BANGLADESH
SHE & HER 3 FAMILY MEMBERS HAVE BEEN STAYING ILLEGALLY IN INDIA BY FORGING PASSPORT, AADHAAR & ALMOST ALL DOCUMENTS
SHE FILED FALSE CASES ON 2 MEN
THEY SOUGHT HELP
TODAY SHE GOT ARRESTED BY @ThaneCityPolice pic.twitter.com/bBkYF6asW1
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) September 26, 2024
जांच में क्या-क्या सामने आया ?
इस मामले की जांच कर रहे है “संग्राम मालकर” जिन्होंने बताया कि Riya Barde की मां Anjali Barde मूल रूप से बांग्लादेशी है । वह अपनी दो बेटियों और एक बेटे संग भारत में गैर कानूनी रूप से रह रही थी । “संग्राम मालकर” ने यह भी बताया कि Riya Industry में Arohi नाम से प्रसिद्ध थी जो की Raj Kundra Production सहित ढेरों Production House से जुड़ी हुई थी और बहुत सारी Secret Films में भी काम कर चुकी हैं ।