hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

rg kar
Crime India

Rg Kar Case में आया नया मोड़, पीएम मोदी से मिलेगी मृतका की मां

Rg Kar Case :

बीते साल 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के Rg Kar College में एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे देश में सनसनी मचा दी। एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का ऐसा मामला सामने आया, जिसने हैवानियत के सारी हदें पार करदी थी। मृतका के लिए न्याय की गुहार के अनेक प्रदर्शन भी किए गए।
rg kar

पीएम मोदी से मिलने की गुहार

आपको बता दें की Rg Kar Case के आरोपी संजय रॉय को अदालत द्वारा 20 जनवरी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है।
लेकिन माता पिता द्वारा आरोप है की उनकी बेटी की हत्या के पीछे और भी लोगों का हाथ है, जिनको अभी तक सजा नहीं मिली है। इसी के चलते मां ने प्रधान मंत्री से मिलने की गुहार लगाई है। उनका कहना है की “मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हूं और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और हमारी मृतक डॉक्टर के लिए न्याय की हमारी अपील पर विचार करने की अपील करना चाहती हूं।”
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं।

भाजपा नेता की प्रीतिकिया

यह सब देख भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल का कहना है की, “मुझे पूरा विश्वास है की पीएम मोदी अपने कीमती समय से समय निकाल पीड़िता की मां से जरूर मिलेंगे।”

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *