Site icon hindiprerna.com

Ranveer Allahbadia Controversy: India’s Got Latent के एडिटर प्रथम सागर क्यों पहुंचे पुलिस थाना

ranveer allahbadia

Ranveer Allahbadia Controversy:

पॉपुलर शो India’s Got Latent में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई एक टिप्पणी ने बवाल मचा दिया है। यहां तक कि शो बंद करने की नोबत तक आ गई है।
ranveer allahbadia

शो के एडिटर प्रथम सागर हुए पेश

इसी चक्कर में शो से जुड़े हर व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इसी बीच शो के एडिटर प्रथम सागर को भी पुलिस थाने बुलाया गया है। 14 फरवरी को प्रथम खार पुलिस स्टेशन में पहुंचे हैं। प्रथम सागर एक अनुभवी एडिटर हैं। प्रथम सागर Unfiltered by Samdish के भी एडिटर रह चुके हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, समय रैना के शो India’s Got Latent में BeerBiceps के नाम से जाने जाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर ऐसी अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद से ही यह पूरा बवाल मचा हुआ है।
Exit mobile version