Ranveer Allahbadia Controversy:
पॉपुलर शो India’s Got Latent में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई एक टिप्पणी ने बवाल मचा दिया है। यहां तक कि शो बंद करने की नोबत तक आ गई है।

शो के एडिटर प्रथम सागर हुए पेश
इसी चक्कर में शो से जुड़े हर व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इसी बीच शो के एडिटर प्रथम सागर को भी पुलिस थाने बुलाया गया है। 14 फरवरी को प्रथम खार पुलिस स्टेशन में पहुंचे हैं। प्रथम सागर एक अनुभवी एडिटर हैं। प्रथम सागर Unfiltered by Samdish के भी एडिटर रह चुके हैं।
He is video editor of Samay Raina’s show India’s Got Latent, Media is portraying him as a dreaded criminal
Comedy became matter of National politics & National politics became matter of Comedy. What a downfall 🤦♂️😭
— Veena Jain (@DrJain21) February 14, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, समय रैना के शो India’s Got Latent में BeerBiceps के नाम से जाने जाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर ऐसी अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद से ही यह पूरा बवाल मचा हुआ है।