Site icon hindiprerna.com

Rafael Nadal Retired ?? End of Tennis Era ?? 

Rafael Nadal जिनका जन्म 3 जून, 1986 को स्पेन में हुआ था । Rafael Nadal को लाल बजरी का बादशाह और टेनिस का बादशाह भी कहा जाता है । उन्होंने अब रिटायर होने का फैसला ले लिया है । हाल ही में Rafael Nadal ने डेविस कप के दौरान रिटायर होने का फैसला लिया है । जिसके नॉकआउट मुकाबले 19 नवंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 24 नवंबर को होगा । उसके बाद Rafael Nadal ने रिटायर होने की घोषणा कर दी है ।

Also Read This – Ratan Tata !! रतन टाटा !!

Rafael Nadal achievements

38 साल के Rafael Nadal ने 2000 से 2024 तक 22 Grand Slam जीते हैं । जिसमे 14 French Open, 4 US Open, 2-2 Australian Wimbledon शामिल है । Rafael Nadal ने अपना पहला अवार्ड सन् 2000 में सिर्फ 13 साल की उम्र में जीता था जो की था Les Petitis नाम से था और 2004 में उन्होंने पहले ही मुकाबले में Roger Federer को मौत दे दी थी । Rafael Nadal टेनिस की दुनिया के एक महान खिलाड़ी है जिन्होंने Swiss Legend Roger Federer को 24-16 से पीछे रखा है ।
Rafael Nadal ने अपनी जिंदगी में हजार से ज्यादा मैच जीते हैं और बताया जा रहा है कि Rafael Nadal के पास हजार करोड़ से ज्यादा की इनामी राशि है ।

Biggest Rival Novak Djokovic ने Rafael Nadal को लेकर क्या कहा

Novak Djokovic, Rafael Nadal से 29-31 से आगे हैं और  Novak Djokovic ने कहा Nadal जब तक मैदान पर है उनके सबसे बड़े विरोधी है । आपको बता दे की Novak Djokovic और Rafael Nadal का इतिहास काफी पुराना है….

Also see what Djokovic said about Nadal – Djokovic on Nadal

Exit mobile version