Race 4: रेस मूवी पहले भी अपने तीन पार्ट्स रिलीज कर चुका है। तीनो ही पार्ट्स ब्लॉकबस्टर रहे। Race 3 में सलमान खान भी दिखाई दिए थे। सलमान खान आमतौर पर नेगेटिव रोल में नजर नहीं आते हैं, जिसके कारण रेस 3 में कुछ बदलाव भी किए गए थे। Race 3 मूवी के बाद सलमान खान पर कई मीम भी वायरल हुए थे।
Race 4 में कौन लेगा सलमान खान की जगह?
लेकिन अब खबर आ रही है की Race 4 में सलमान खान दिखाई नही देने वाले हैं। खुद बॉलीवुड के भाईजान ने भी Race 4 के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन अब सवाल यह है की यही सलमान खान नहीं, तो कौन होने वाला है Race 4 का हीरो? तो आपको बता दें की Race 4 में सैफ अली खान की वापिसी होने जा रही है।
रेस 1 और रेस 2 में अभिनय करने वाले सैफ ने खान को जनता ने खूब पसंद किया था। फैंस के लिए यह एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है की सैफ अली खान एक बार फिर Race 4 में नजर आने वाले हैं।
Race 4 का पहले दो पार्ट्स से क्या है कनेक्शन?
रिपोर्ट्स के अनुसार Race 4 की कहानी Race 1 और Race 2 से ही आगे बढ़ने वाली है। Race 3 का आने वाली इस मूवी से कोई संबध नहीं होने वाला है। रेस 4 की कहानी का कनेक्शन सीधा रेस 1 और रेस 2 से होने वाला है।
जनवरी से शूटिंग होगी शुरू
Race 4 की शूटिंग अगले साल जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। मूवी के राइटर होंगे शिराज अहमद, आपको बता दें की पहली तीनो फिल्मों की कहानी भी इन्ही के द्वारा लिखी गई थी। सैफ अली खान के अतिरिक्त सिद्धार्थ ने भी Race 4 में दिखाई देंगें।