Site icon hindiprerna.com

Port Blair new name: केंद्र सरकार ने बदला अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम, कहा स्वतंत्रता का एक प्रतीक होगा ये नया नाम

Port Blair
Port Blair: अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम केंद्र सरकार द्वारा बदल दिया गया है। इस बात की सूचना खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं ट्वीट कर दी है।
अमित शाह ट्वीट कर लिखते हैं की “देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है।”

नया नाम देश की स्वतंत्रता का प्रतीक

अमित शाह ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा है की “
‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है।
इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है।”

पहले ही हो चुकी थी घोषणा

आपको बता दें की साल 2018 में ही नरेंद्र मोदी द्वारा तीन द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा कर दी थी, जब वे अंडमान-निकोबार पहुंचे थे। उन्होंने हैवलॉक द्वीप का नाम स्वराज द्वीप कर दिया था और नील द्वीप का शहीद द्वीप और रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वीप कर दिया गया।
Exit mobile version