Site icon hindiprerna.com

Pm Modi पहुंचे अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने, Kim Kardashian से लेकर BeerBiceps तक मेहमान हुए शादी में शामिल

pm modi in anant ambani wedding
Anant Ambani Wedding: अनन्त और राधिका की शादी काफी दिनों से सुर्खियों में है। 12 जुलाई शुक्रवार को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में किया गया था। शादी में हॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स, बॉलीवुड सितारे, यूट्यूबर्स तक सभी पहुंचे थे। अनंत और राधिका की शादी की अनेक बड़ी हस्तियों देखने को मिली हैं। यहां तक कि कई नेता भी अनंत और राधिका की शादी में देखने को मिले हैं।

PM Modi भी पधारे

तो वहीं हमारे PM नरेंद्र मोदी भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इतना ही नहीं समृति ईरानी, देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी शादी में देखे गए।

और कौन कौन आया शादी73 में?

अनंत और राधिका की शादी के मेहमानों की बात करें तो सभी बड़ी हस्तियां उनकी शादी में देखने को मिली। Kim Kardashian से लेकर beer biceps तक सभी सितारे शादी में शामिल हुए। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनास के साथ शादी में शामिल हुईं।
बॉलीवुड से भी अनेक कपल्स स्पॉट किए गए। जिनमे कियारा- सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना- विक्की, शाहिद- मीरा, आलिया-रणबीर भी अपना जलवा बिखेरते नजर आए। शनाया कपूर , खुशी कपूर, अनंत पांडे भी शादी में ट्विनिंग करते हुए नजर आई। इतना ही नहीं पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी में भी अनंत और राधिका की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
Kim Kardashian भी बहन Khloe Kardashian के साथ indian outfits में देखी गई।
इनके अलावा दिशा पाटनी, मोनी रॉय, John Cena भी अनंत और राधिका की शादी में खुशी खुशी शामिल हुए। बच्चन परिवार भी अनंत की शादी के अपना अलग अंदाज लेकर पहुंचा।
Also read this :
अक्षय कुमार बुलाने पर भी नहीं गए अनंत अंबानी की शादी में, जानिए क्या है बड़ी वजह ?
Exit mobile version