हमारे देश के Pm Modi भारत के विकास की ओर पूरी लगन से काम कर रहे हैं। उनका सपना है एक विकासशील भारत देखना और हमारे Pm Modi इस सपने को पूरा करने में जुटे हुए हैं। इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और कदम उठाया है। आइए पढ़ते हैं पूरी स्टोरी।
✴️ESIC की बैठक में 10 नए ESIC मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला
✴️मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
✴️लुधियाना, नारोदा, नोएडा और वाराणसी में भी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
✴️अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना 2026 तक जारी रहेगी
✴️पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग कोर्स… pic.twitter.com/ueKnZBerUI
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 8, 2024
Pm Modi द्वारा महाराष्ट्र को 7,600 करोड़ का तौफ़ा
नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में अनेक परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाने वाली है। इनका बजट 7,600 करोड़ का होगा।
Also Read This – Ratan Tata को देर रात आइसीयू में किया गया भर्ती, स्वयं पोस्ट कर दिया हेल्थ अपडेट
कौन-कौनसी परियोजना होंगी शामिल?
इन पैसों में से करीबन 7,000 करोड़ का निवेश डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हवाईअड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखने के लिए किया जाएगा। हवाईअड्डे के उन्नयन का बनना लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, आदि में भी सहायक सिद्ध होगा।
इसके अतिरिक्त भी Pm Modi द्वारा शिरडी हवाईअड्डे की आधारशिला भी रखी जाएगी। और सिर्फ इतना ही नही मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ में भी दस नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाया जा सके।
हम Pm Modi के इस कदम की सराहना करते हैं।