hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Parvin Dabas
Bollywood Entertainment

Parvin Dabas : मोहब्बतें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति हैं परवीन डबास का हुआ कार एक्सीडेंट, इंग्लिश फिल्मों तक काम कर चुके हैं परवीन डबास 

Parvin Dabas as an actor

Parvin Dabas एक जाने माने हिंदी फिल्मों के अभिनेता हैं। परवीन डबास न सिर्फ हिंदी बल्कि इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
Parvin Dabas ने साल 1999 में आने वाली सनी देओल और बॉबी देओल की “दिल्लगी” से परवीन ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद रागनी mms 2, माय नेम इज खान’, ये है जिंदगी जैसी फिल्मों में भी Parvin Dabas काम कर चुके हैं।

परवीन डबास का हुआ कार एक्सीडेंट

लेकिन आज सुबह एक बेहद ही दुखद हादसा हुआ। Parvin Dabas एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं।
जिसके बाद उन्हें बांद्रा में एक फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परवीन की आइसीयू में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें की Parvin Dabas एक्टर होने के साथ साथ प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर भी हैं। दुर्घटना की जानकारी  प्रो पंजा लीग के रीप्रेजेंटेटिव ने दी है।
उन्होंने बताया की “हमें आपको ये जानकारी देते हुए बेहद दुख हो रहा है कि प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर परवीन दबास का शनिवार की सुबह कार एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार दुर्घटना से जुड़ी अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाए परवीन डबास और उनके परिवार के साथ है। प्रो पंजा लीग की टीम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रही है और आगे जो भी अपडेट आएगा वो हम आपको देते रहेंगे। हम आपसे गुजारिश करते हैं कि उन्हें और उनके प्रियाजनों को प्राइवेसी दें। हम उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं”।

Also Read This – पापा बने ध्रुव राठी

Parvin Dabas मोहब्तें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी हैं। कपल ने साल 2008 में शादी कर ली थी

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *