hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

vinesh phogat in olympic
India Sports

Paris Olympics 2024 : Vinesh Phogat को क्या मिल पाएगा सिल्वर? फैसले में क्यों हो रही देरी?

Vinesh Phogat : विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में बेहद ही शानदार परफॉर्म किया। लेकिन मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। विनेश फ्री स्टाइल वाली 50 किलोग्राम की कैटगरी में खेल रही थी। लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा पाए जाने के कारण उन्हें खेल के लिए अयोग्य करार दिया गया।
इस बार भारत को रेसलिंग में भी गोल्ड मिलने की पूरी पूरी उम्मीद थी। लेकिन इन सारे सपनो पर पानी फिर गया।

Paris Olympics 2024 :

पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। इस बार के ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल अपने नाम किए। लेकिन भारत के पास अभी भी सातवां मेडल मिलने की उम्मीद है। इस बात का फैसला जल्द ही होने वाला है।

लेकिन इन सबके बावजूद भी विनेश को सिल्वर मिलने की अपील की गई है। इस बात का फैसला CAS द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें की इस मामले की सुनवाई 9 अगस्त को 3 घंटे तक चली, लेकिन कोई भी परिणाम निकल कर नही आया। जिसके चलते 10 अगस्त को फैसला सुनाने का निर्णय किया गया। लेकिन 10 तारीख को भी इस मामले का कोई फैसला नहीं आया।
मगर अब इस फैसले की समय सीमा बढ़ाकर 13 अगस्त कर दी गई। इस फैसले के बाद ही पता लगेगा की Vinesh Phogat को सिल्वर मेडल दिया जायेगा या नहीं।

फैसले में क्यों हो रही देरी?

सूत्रों के मुताबिक खबर आई है की CAS द्वारा विनेश और आईओए से कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं और इतना ही नहीं उनसे कुछ सवाल भी पूछे गए हैं। जिनके जवाब उनको 11 अगस्त तक देने हैं। जिसके बाद ही 13 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा। यही कारण है की फैसले में देरी हो रही है।

vinesh phogat

Vinesh Phogat के तर्क

विनेश द्वारा तर्क दिया है है की उन्होंने कोई भी धोखाधड़ी नही की है। उनका वजन बढ़ना रिकवरी प्रॉसेस का ही एक भाग है। उन्होंने यह भी कहा की मुकाबले से एक दिन पहले तक उनका वजन निर्धारित वजन सीमा से कम ही था।
Vinesh Phogat का कहना है की अपने शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करना उनका मौलिक अधिकार है।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *