hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

नीरज चोपड़ा Paris Olympics 2024
Sports

Paris Olympics 2024 : नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक , नहीं पछाड़ पाए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को…..

नीरज चोपड़ा जो कि भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी है जो की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन रह चुके हैं और देश विदेश के अन्य स्थानों पर भारतीय तिरंगा लहरा चुके हैं ।

Neeraj Chopra Childhood

Neeraj Chopra का जन्म एक रोड़ फैमिली में हुआ था जो कि पानीपत से है इन्होंने अपनी स्कूलिंग BVN Public School से की और कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ से । नीरज चोपड़ा शुरू से ही जैवलिन थ्रो में रुचि रखते थे और इन्होंने बचपन से ही बहुत सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं । नीरज चोपड़ा ने U-20 चैंपियनशिप में 86.48 मीटर का भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बने थे । Neeraj Chopra ने 2020 में भी स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

नीरज चोपड़ा (Paris Olympics 2024)

Paris Olympics 2024 की बात कर तो Neeraj Chopra ने 89.45 मीटर का भाला फेंक कर रजत पदक अपने नाम कर लिया है । बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो नदीम जो की एक पाकिस्तानी है उन्होंने 92.97 मीटर का रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया और पीटर जो की ग्रेनाडा से है उन्होंने 88.54 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *