Site icon hindiprerna.com

One8 Commune by Virat Kohli is in Hyderabad Now !!

one8 commune

One8 Commune,Virat Kohli’s new restro in Hyderabad !!

When Virat Kohli launched one 8 commune:

Virat Kohli की रेस्टोरेंट चैन पहली बार 2017 में रिलीज़ की गई थी। साल 2022 में, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा में अपनी इस रेस्ट्रोरेंट चैन में कुल 2.5 ₹ करोड़ की इन्वेस्टमेंट की थी। जिसका नाम One 8 commune रखा गया। One 8 commune चैन के रेस्टोरेंट पुणे, मुंबई और कोलकाता में भी हैं।

One 8 commune new branch:

अब 2024 में one 8 commune की एक और ब्रांच हैदराबाद में भी खोल दी गई है। बेहद आलीशान इस रेस्टरो का मेनू भी लाजवाब बताया जा रहा है। अन्य प्रकार की डिशेज और मॉकटेल्स से लबालब इस रेस्ट्रो में जाकर आप क्रिकेट vibes भी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि One8 Commune रेस्ट्रो के इस कारोबार में Virat Kohli को भरपूर सफलता मिली है। उनको अपने इस काम के लिए चारों तरफ से खूब सराहना मिल रही है।
हैदराबाद में One8 commune की यह ब्रांच 24 मई को, HITEC city ने हार्ड रॉक कैफ के पास, नॉलेज सिटी में RMZ द लॉफ्ट में खोली गई है।
Exit mobile version