Site icon hindiprerna.com

Om Birla: 18th Loksabha Speaker , ने रचा इतिहास !!

Om birla lok sabha speaker

Om Birla बने चुके हैं लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष!! Became 18th lok sabha speaker.

Om Birla

 

NDA Vs Opposition
आपको बता दें की Om birla लगातार दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष बन गए हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ NDA के अन्य सदस्यों ने भी उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद K. Suresh का नाम भी इस पद के प्रस्ताव के लिए दिया गया था।

Who is Om Birla ?

ओम बिरला एक भापजा संसद हैं। इस मौके पर सभी लोगों ने उनको बधाई भी दी है। ओम बिरला  speaker के रूप में अपने कड़े निर्णयों की वजह से भी जाने जाते हैं। राहुल गांधी के समित अखिलेश यादव सहित सत्ता पक्ष और विपक्षी दल ने भी Om Birla को बधाई दी है।
आपको बता दें की पांचवी बार ऐसा हो रहा है की कोई अध्यक्ष एक लोकसभा से अधिक कार्यकाल तक इस पद पर रहने वाला है। ओम बिरला  राजस्थान में तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।
ओम बिरला  की अलावा कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ ही ऐसे व्यक्ति रह चुके हैं, जिनके द्वारा सातवी और आठवी लोक सभा में दो कार्यकाल पूरे किए गए हैं।
Exit mobile version