Site icon hindiprerna.com

Nepal plane crash : टेक ऑफ के दौरान हुआ हादसा, 19 लोग थे सवार

nepal plane crash

Nepal plane crash :

नेपाल में एक बेहद ही दुखद हादसा हो गया है। शौर्य एयरलाइंस का एक प्लेन टेक ऑफ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा तत्रिभुवन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ, जो की नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है।
यह प्लेन पोखरा जा रहा था जिसमें 19 लोग सवार थे। यह हादसा बुधवार सुबह 11 बजे के करीब हुआ है।

Also read this : Tishaa Kumar funeral : तिशा के अंतिम संस्कार में क्यों हुई देरी?! बॉलिवुड सितारे पहुंचे श्रद्धांजली देने

फिलहाल पुलिस कर्मी और अग्निशमन कर्मी मौके पर मौजूद है। और बचाव अभियान जारी है। Nepal plane crash में घायल पायलट को हॉस्पिटल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक हादसा प्लेन के रनवे से फिसल जाने के कारण हुआ।
Exit mobile version