Site icon hindiprerna.com

“Millie Bobby Brown” aka ”Eleven” in Stranger Things got married !!

Millie Bobby Brown

Millie Bobby Brown जो की 20 साल की है उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और लव आफ लाइफ Jake Bongiovi (22) से शादी कर ली है । उन्होंने यह शादी इटली में की । इस शादी को बहुत Low-key रखा गया था । इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था । यह शादी इतनी Low-key रखी गई थी अभी तक इस शादी की स्थान अज्ञात हैं । पति पत्नी इस शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे । Millie Bobby Brown ने इस शादी में white corset wedding gown पहनकर दिखा दिया कि वह भी किसी मॉडल से काम नहीं है और Jake Bongiovi तो है ही मॉडल जो कि white tux में बहुत ज्यादा आकर्षक लग रहे थे ।

Fans eagerly waiting for this moment

चाहने वालों की बात करें तो चाहने वाले इस पल का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे हालांकि दोनों को डेट करते हुए 2 साल से ऊपर हो हो चुके थे ।
2023 में ही इनकी सगाई हो चुकी थी और मई 2024 में इन्होंने Secret Wedding के रूप में शादी करी थी पर officially शादी की शपथ 2 अक्टूबर को ली गई । शादी की सभी रस्मों को UK में पूरा किया गया था पर शादी इटली में हुई ।

Also Read This – Blockbuster movies that will make your October month extraordinary!!

Millie Bobby Brown ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है – “forever and always, your wife”

वहीं दूसरी तरफ Jake Bongiovi ने भी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है – “forever and always, your husband”

Most famous couple of Hollywood

आपको बता दे की Millie Bobby Brown और Jake Bongiovi Hollywood के Most famous couple है । Jake Bongiovi अमेरिका के बहुत ही मशहूर मॉडल और एक्टर है । वहीं दूसरी तरफ Millie Bobby Brown भी “Stranger Things” में “Eleven” की भूमिका से मशहूर किसी से काम नहीं है । Enola Holmes, Godzilla और Modern Family में भी Millie Bobby Brown काम कर चुकी है और अभी Millie Bobby Brown,‌ Stranger Things के 5th season की शूटिंग में व्यस्त है ।

Exit mobile version