Liquor Home Delivery:
Zomato, Swiggy, Blinkit जैसे प्लेटफॉर्म फूड डिलीवर के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है अब आप घर बैठे शराब की भी होम डिलीवरी करवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं पूरा मामला।
सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में आप घर बैठे शराब ऑर्डर कर सकेंगे। Zomato, Swiggy, Blinkit और बिग बास्केट जैसे प्लेटफॉर्म से आप ये ऑर्डर कर सकेंगे। लेकिन यह चीज सिर्फ कुछ ही राज्यों में लागू की जायेगी, जैसे हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोरा, केरल जैसे राज्यों में आप liquor मंगा सकेंगे।
इन सभी राज्यों में शराब की होम डिलीवरी को लेकर पायल प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शुरुआत की सिर्फ ऐसे ही प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की जायेगी, जिनमे शराब की मात्रा कम हो, जैसे बीयर, लिकर, वाइन आदि।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत, इस योजना के नुकसान और फायदों के ऊपर विचार किया जायेगा। आपको ये भी बता दें की फिलहाल में पश्चिम में और ओडिशा को शराब की होम डिलीवरी की अनुमति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में शराब को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के बाद बिक्री में 20 से 30 प्रतिसत की वृद्धि हुई है।
Zomato In Focus
States may allow home delivery of liquor in – New Delhi, Karnataka, Haryana, Punjab, Tamil Nadu, Goa and Kerala
This could have an additional impact of +5% to Blinkit’s current GOV, as per analysts#Zomato #Swiggy #alcohol pic.twitter.com/iL6JAOu5ER
— Soumeet Sarkar (@soumeet_sarkar) July 16, 2024
Also read this :