Site icon hindiprerna.com

Ladakh Tank accident: देर रात टैंक अभ्यास कर रहे नदी में जलस्तर बढ़ने से जेसीओ समित 5 जवान हुए शहीद, रक्षक मंत्री ने किया शोक प्रकट !

ladakh tank accident

Ladakh Tank accident :

लद्दाख के दौलत बेग इलाके में देर रात एक बहुत ही दुखद हादसा हुआ। रात करीब 1 बजे टैंक में सवार सैनिक नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे। तभी अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण जेसीओ समित 4 सैनिक डूबने के कारण शहीद हो गए। बताया जा रहा है की 1 सैनिक की जान बचा भी ली गई है।
सेना के कई अन्य टैंक भी मौके पर मौजूद थे। रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया की टैंक की बरामदगी की कोशिश अभी जारी है। शहीदों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया पोस्ट

इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भी पोस्ट कर दुख प्रकट किया गया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा की “लद्दाख में नदी पार कर रहे हमारे जवानों के साथ एक बेहद ही दुखद हादसा होगया है। इस बात का मुझे बेहद ही दुख है। हम देश के अपने वीर जवानों की सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके सहयोग में खड़ा है। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। “

राहुल गांधी ने किया शोक प्रकट:

राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है,” लद्दाख में टैंक द्वारा नदी पार करने के अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के पांच जवान शहीद होने का मुझे बेहद दुख है। सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतपत्त परिजनों के प्रति संवेदना रखता हूं, दुख ही इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। उनका बलिदान, समर्पण और सेवा देश सदा याद रखेगा।
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भी पोस्ट कर अपना दुख प्रकट किया है।
Also check this :
Exit mobile version