hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Oscar 2025
Bollywood Entertainment

Laapataa Ladies : Oscar 2025 में हुआ नॉमिनेशन, किरण राव का सपना हुआ पूरा

Oscar 2025: Laapataa Ladies का ऑस्कर में नॉमिनेशन हो कर किरण राव का सपना पूरा गया है। किसी भी फिल्म के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट होना बोहोत ही गर्व की बात होती है। द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने एकेडमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक एंट्री का ऐलान किया है, जिसमे किरण राव द्वारा डायरेक्टेड लापता लेडीज शामिल है।
Oscar 2025

Laapataa Ladies को मिला था ठीकठाक रिस्पॉन्स

पिछले साल रिलीज हुई लापता लेडीज़ को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नही मिला था। 4 से 5 करोड़ का बजट रखने वाली इस मूवी ने worldwide 27 करोड़ की कमाई की थी।

Also Read This – Parvin Dabas : मोहब्बतें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति हैं परवीन डबास का हुआ कार एक्सीडेंट, इंग्लिश फिल्मों तक काम कर चुके हैं परवीन डबास 

 

किरण राव का सपना हुआ पूरा

फिल्म का डायरेक्शन करने वाली किरण राव ने कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था की वह लापता लेडीज़ को ऑस्कर में देखना चाहती हैं और आज उनका यह सपना पूरा हो चुका है। लापता लेडीज को Oscar 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है।
फिल्म की कहानी दो औरतों की है, जो शादी के तुरंत बाद ही लापता हो जाती हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
Oscar 2025

5 फिल्मों की छोड़ा पीछे

ऑस्कर में अपनी जगह बनाना आसान नहीं होता। लेकिन लापता लेडीज ने 5 फिल्मों की पीछे छोड़कर Oscar 2025 में अपनी जगह बनाई है। इन पांच movies में वाजहई’, ‘तंगलान’, ‘उलोजकुहू’ और  ‘श्रीकांत’ शामिल हैं।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *