KTM 125 Duke पूरी KTM लाइनअप की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है जो दोबारा लांच होने जा रही है बिल्कुल नए अवतार में । यह बाइक एक नए अवतार में लांच होगी जो युवाओं को बेहद पसंद आएगी ।
KTM 125 Duke इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 124.9cc का ताबड़तोड़ इंजन जिसमें की 6 गियर होंगे और पॉवर की बात करें तो यह निकालेगा 14.7 BHP की पावर जो की सेगमेंट में सबसे ज्यादा है ।
THE SPAWN OF THE BEAST has arrived!
The 2024 KTM 125 DUKE – the most aggressive Naked 125cc motorcycle on the market. https://t.co/ziCxSlrTtE#KTM #ReadyToRace #GetDuked #TheSpawnOfTheBeast #KTM125Duke #NOBULLSHIT #NoBS #NothingToHide
https://t.co/lLCaej09h4 pic.twitter.com/Xt62bojGvx— KTM UK Official (@KTM_UK) August 22, 2023
KTM 125 Duke खामियां
खूबियां तो एक मोटरसाइकिल में बहुत सारी होती हैं पर अगर खामियों की बात करें तो यह मोटरसाइकिल अपनी सेगमेंट की सबसे महंगी मोटरसाइकिल होगी और दूसरी कमी यह होगी की लंबे कद वाले लोगों के लिए यह बाइक थोड़ी सी है सुविधाजनक रहेगी ।
KTM 125 Duke कीमत
कीमत की बात करें तो इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.75 लाख से 1.80 लाख के बीच रखी जाएगी और Pulsar 200NS, R15, Pulsar N250, Karizma XMR इसकी प्रतियोगी होगी ।
Also check this out !
2 COMMENTS