Site icon hindiprerna.com

Kolkata triple murder case: खुद के ही पिता ने क्यों मरवाना चाहा नाबालिग बेटे हो, आत्महत्या से किया इंकार तो मार दिया अपने ही परिवार को

Kolkata triple murder case

Kolkata triple murder case:

कोलकाता से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। एक पिता ने क्यों अपने ही नाबालिग बेटे को मरवाने की कोशिश की। पूरी कहानी जान आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए जानते हैं पूरा मामला।

आत्महत्या से किया इंकार, तो खुद ही ले ली जान

कहानी है डे परिवार की, जिसमें दो भाईयों प्रणय डे और प्रसून डे ने अपनी पत्नियों और बेटी की हत्या करदी। इस बात का खुलासा स्वयं प्रणय डे के बेटे प्रदीप डे ने किया है, जो घटना में बच गया था।
14 वर्ष के प्रदीप ने बताया की उसके चाचा उसे भी तकिए से दबा कर मरने आए थे, लेकिन उसने मरने का नाटक किया और जल्दबाजी ने उसके चाचा उसे मृत समझ कर छोड़ कर चले गए। प्रदीप का कहना है की उसके चाचा ने ऐसा उसके पिता के कहने पर किया।प्रदीप ने देखा की उसकी चचेरी बहन और मां व चाची मर चुकी हैं और चाचा व पापा घर से निकलने की तैयारी कर रहे हैं।
प्रदीप ने यह कहानी पश्चिम बंगाल बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की सलाहकार अनन्या चक्रवर्ती के साथ शेयर की है। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रदीप डे ने यह भी बताया की उसके पापा और चाचा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी बहन, मां और चाची ने आत्महत्या के प्लान से इंकार कर दिया था। परिवार पूरे तरीके से कर्ज में डूब चुका था। इसलिए सभी ने दलिया में नींद की गोली मिलाकर सोने का निर्णय लिया।
आगे प्रदीप ने बताया की, उस पर नींद की गोलियों का असर नहीं हुआ, क्युकी वह प्रतिदिन योग करता था।
कहानी को आगे बताते हुए प्रदीप ने खुलासा किया की जब वह अपने मां, चाची और बहन को मृत देख कर नीचे आया तो उसके पापा और चाचा घर से निकलने की तैयारी में थे, और उन्होंने प्रदीप को भी अपने साथ चलने को कहा। तीनों आत्महत्या करने के लिए घर से रवाना हो गए, लेकिन रास्ते में ही तीनों का एक्सीडेंट हो गया और घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चा अभी डरा हुआ है और पुलिस आगे की जांच करने में जुटी हुई है।
Exit mobile version