Kill movie 5 जूली को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कुछ शहरों में पहले ही रखी गई थी, जिस से कुछ लोगों ने मूवी को पहले ही देख लिया है। लोगों का रिकेशन मूवी को देख कर पॉजिटिव ही आ रहा है। Kill movie एक हिंदी एक्शन एंड थ्रिलर मूवी होने वाली है।
Kill movie production:
मूवी का प्रिफक्शन धर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं निखिल नागेश भट्ट।हालांकि धर्मा प्रोडक्शन द्वारा ज्यादातर रोमांटिक मूवीज बनाई जाती है। लेकिन Kill एक काफी वायलेंट मूवी है। जिसमे आपको कील ही कील देखने को मिलने वाला है। फिल्म सारी ही 1घंटा 55 मिनिट की है।
Kill movie story:
फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी होती है दो कमांडो की जिनके नाम अमृत और वीरेश होते हैं। अमृत को जब पता लगता है की उसकी गर्लफ्रेंड तुलिका किसी और से सगाई कर रही होती है। यह पता लगते है अमृत अपने ऑपरेशन से वापिस लौटने लगता है। रास्ते में ही ट्रेन में 40 लुटेरे घुस जाते हैं, जहां से कहानी के सस्पेंस और थ्रिल शुरू हो जाता है।
फिल्म की कहानी काफी दिल बहलाने वाली है। जिसको देख कर आपकी सांसे अटक जाएंगी। फिल्म में एक्शन भरपूर है। फिल्म का बैकग्राउंड और डायरेक्शन बेहद ही बेहतरीन है। यह फिल्म बड़ी बड़ी एक्शन मूवीज को फेल करने वाली है।
हाल ही में मूवी का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जिसको लोगो का खूब प्यार मिला है।
Kill movie cast:
फिल्म की कास्ट की बात करें तो आपको मूवी में शानदार कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। Kill movie में लक्ष्य द्वारा अमृत का किरदार निभाया गया है। राघव जुयाल निभा रहे हैं Fani का रोल। अभिषेक चौहान दिखने वाले हैं वीरेश के रोल में, और तान्या मानिकतला द्वारा तुलीका का रोल पेश किया जा रहा है।
फिल्म के रिव्यू की बात करें तो लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। जनता फिल्म के एक्शन, सीन और डायरेक्शन की भरपूर तारीफ कर रहे हैं। बाकी फिल्म का honest review तो 5 जुलाई को ही पता लगने वाला है।
2 COMMENTS