Khatron Ke Khiladi 14 खत्म होने की सीमा पर आ गया है जो प्रीमियर हुआ था 27 जुलाई, 9:30 pm कलर्स टीवी पर और इसको होस्ट कर रहे हैं मशहूर डायरेक्टर मिस्टर रोहित शेट्टी । यह शो Romania में air हुआ है जो प्रसिद्ध है अपने ऐतिहासिक स्थलों और सुंदरता के लिए । इस शो में 12 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लेकर अपने डर को भगाने की ठानी है और अब Khatron Ke Khiladi अपने आखिरी पड़ाव पर है ।
Khatron Ke Khiladi 14 : Contestants and Elimination Deets
Khatron Ke Khiladi 14 में बहुत सारे मशहूर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । इस शो में हर एक व्यक्ति अपनी अलग छाप लेकर आया था । उस से सभी में एक अलग सी उत्सुकता जगी थी शो को लेकर ।
Also Read This : Race 4 : रेस 4 का पहले दो पार्ट्स से बड़ा कनेक्शन, फैंस की डिमांड पर सैफ अली खान की रेस 4 में हुई एंट्री
शो के पहले हफ्ते की बात करें तो शो के पहले हफ्ते में Mr. Asim Riaz जो कि बिग बॉस 13 के runner up रह चुके उनको एलिमिनेट कर दिया गया था उनके अभिमानी और खराब व्यवहार को लेकर । उसके बाद एंट्री लेती है “शिल्पा शिंदे” जो की मशहूर शो “भाभी जी घर पर है” में काम कर चुके हैं और “कृष्णा श्रॉफ” जो की जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन है । हाल ही में आदित्य शर्मा, शिल्पा शिंदे, और आशीष मेहरोत्रा को भी एलिमिनेट कर दिया गया है । हाल ही में करणवीर ने अभिषेक कुमार को एक task में हराकर अपनी जगह finale में पक्की कर ली है और बन गए हैं इस शो के पहले फाइनलिस्ट ।
Khatron Ke Khiladi 14 Semi – Finale : कौन-कौन करणवीर को Top – 5 में join करेगा ??
हाल ही में करणवीर को finale ticket मिल गया हैं और सूत्रों से लग रहा है कि वह 4 फाइनलिस्ट होंगे गशमीर महाजनी, शालीन भानोट, अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ इनमें से एक इस बार ट्रॉफी का हकदार होने वाला है और विजेता को मिलेगी एक brand New Hyundai Creta । बताया जा रहा है कि Last Episode में अबकी बार Star Sensation Alia Bhatt as a Guest के रूप में नजर आएंगे जो की कलर्स टीवी पर अगले महीने आएगा ।
आपको क्या लगता है इस बार ट्रॉफी लेकर brand New Hyundai Creta में बैठकर कौन जाएगा । अभिषेक कुमार या करणवीर??