hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

khalid bin mohsen shaari
Health Worldwide

Khalid bin Mohsen Shaari : दुनिया के सबसे भारी व्यक्ति ने किया 542 किलो वजन कम, Check photos

कौन है Khalid bin Mohsen Shaari?

Khalid bin Mohsen shaari सऊदी के रहने वाले हैं। जिनको साल 2013 में सबसे भारी जीवित आदमी का खिताब दिया गया।
आपको बता दें की हाल ही में खबरें आ रही हैं की खालिद बिन शारी ने अपना 542 किलो वजन कम किया है।
Khalid bin Mohsen shaari जिनका वजन एक समय पर 610 किलोग्राम हुआ करता था, आज उनका वजन सिर्फ 63.5 किलो हो गया है।
बात है साल 2013 की जब खालिद के वजन की सूचना किंग अब्दुल्लाह के कानों तक पहुंचती है और किंग ने खालिद की मदद करने के लिए उसका ऑपरेशन करने का विचार किया। उस समय खालिद 3 साल से बिस्तर पर ही थे और सभी कामों के लिए पूर्ण रूप से दूसरों पर ही निर्भर थे।
किंग ने खालिद की मदद करने की ठान ली और खालिद को उनके घर से रियाद लाया गया। आपको बता दें की यह काम इतना भी आसान नहीं था। खालिद के लिए एक विशेष बेड भी डिजाइन करवाया गया, जिस पर लेटाकर उन्हे रियाद लाया गया।

Also read this :BMW G310 RR हुई एक नए अद्भुत रंग में लॉन्च, खुली रह जायेंगी आंखे !!

Khalid bin Mohsen shaari की देखभाल के लिए 30 डॉक्टर्स की एक टीम भी बनाई गई। खालिद की गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के साथ साथ, अच्छा आहार और व्यायाम योजना भी तैयार की गई।

आप सबको जानकर हैरानी होगी की खालिद ने छह महीने के अंदर ही अपना आधा वजन कम कर लिया था। इस इलाज के दौरान खालिद की अनेक सर्जरी की गई जिस से उनकी बॉडी से एक्स्ट्रा फैट और स्किन को हटाया जा सके। ताकि वो एक स्वस्थ और सामान्य जीवन बिता सकें।

मिली “स्माइलिंग मैन” की उपाधि

Khalid bin shaari को “द स्माइलिंग मैन” का नाम भी दिया गया है। आपको बता दें की उनका यह नाम उन लोगों द्वारा दिया गया है, जिन्होंने खालिद का 610 किलो से 63.5 किलो वजन का सफर देखा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *