19 जून , 2024 बुधवार को Kalki 2898 AD के रिलीज से पहले मुंबई में एक शाही इवेंट का आयोजन किया गया। जिसको Kalki AD प्री रिलीज इवेंट का नाम दिया गया है। इवेंट में कई कई बड़े बड़े कलाकार भी देखने को मिले।
Kalki Release Date Out
नाग अश्विन की Kalki 2898 AD इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट भी 27 जून बता दी गई है।
Kalki Movie Cast
फिल्म में परभास, दीपिका पादुकोण , अमिताभ बच्चन, कमल हसन , दिशा पाटनी और शोभना ने भी अभिनय किया है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टड है। और प्रोडक्शन राणा दागुबत्ती द्वारा किया गया है। फिल्म को 27 जून की वर्ल्ड वाइड रिलीज करने की खबर आ चुकी है।
Highlights of the show:
• Kalki की पहली टिकट मिलते ही कमल हासन ने सुनाया एक मजेदार किस्सा। बताया की उन्हे शोले रिलीज होते ही करना पड़ा था 3 हफ्ते इंतजार, इसके साथ ही बताया की वो ख़ुद भी शोले का हिस्सा बन ना चाहते थे।
• मूवी का production हाउस है वैजयंती मूवीज। जो इवेंट के दौरान भी हुए शामिल।
• फिल्म की पहली टिकट अमिताभ बच्चन को दी गई।
• अमिताभ बच्चन ने अपनी टिकट करदी कमल हासन को गिफ्ट।
• दीपिका पादुकोण का बेबी बंप बना एजेंट का मुख्य आकर्षण केंद्र।
• दीपिका और प्रभाष के बीच मजाक भारी नोक झोंक भी इवेंट के दौरान देखने को मिली।