Site icon hindiprerna.com

Jio lost network: नेटवर्क न आने से परेशान यूजर्स, एक घंटे में 10 हजार से अधिक शिकायतें

Jio

Jio network issue:

जियो के यूजर्स एक बार फिर नेटवर्क न आने की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो एक downdetector पर घंटे में लगभग 10 हजार शिकायत दर्ज हुई हैं। जिसमे से 14 फीसदी शिकायतें jio fiber को लेकर हैं।

Jio की सर्विस एक नही बल्कि कई जगहों पर बंद पड़ी हैं। मुंबई से लेकर नई कहानी, लखनऊ, नागपुर, कट्टक, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी में भी jio ठप पड़ा है।

यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोब्लम शेयर कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा समस्या का कोई हल नहीं निकला गया है।

आउटेज को ट्रैक करने वाले downdetector ने भी जियो के आउटेज की पुष्टि की है।

Exit mobile version