hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Business

जयपुर एयरपोर्ट को बॉम्ब से उड़ाने की धमकी!!Jaipur airport received bomb threat

जयपुर एयरपोर्ट को मिली बॉम्ब से उड़ाने की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रबंध और सख्त कर दिया गया है।

Jaipur airport received bomb threat :

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को ईमेल द्वारा मंगलावर को बॉम्ब से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से एयरपोर्ट पर CISF द्वारा तलाशी का अभियान शुरू कर दिया गया। एयरपोर्ट के कोने कोने की जांच की गई और सुरक्षा प्रबंध और तेज कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है की यह धमकी एयरपोर्ट को पहले भी अप्रैल में मिल चुकी हैं।

 

Schools and colleges also received the same bomb threats:

जांच के दौरान पता लगा की एसएसजी पीजी स्कूल जो की शास्त्री नगर में स्थित है,  को भी कॉलेज में बॉम्ब होने का ईमेल मिला है जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को कर दी गई । और एक जगह से सूचना आई है की एक दिन पहले भी किसी निजी कॉलेज को बॉम्ब से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो झूठी पाई गई।  परंतु इस धमकी को नजरंदाज न करते हुए फोरन बॉम्ब निरोधक टीम को मौके पर भेज दिया गया।
जयपुर एयरपोर्ट के अलावा भी पटना , बिहार और गुजरात में वडोदरा एयरपोर्ट को भी थी धमकी मिली है। इन धमकियों के बाद सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की जांच के दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया की उनको दोपहर 1:10 bje ये धमकी भरा ईमेल मिला । इतना ही नहीं चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 286 यात्रियों के लिए जाने वाली फ्लाइट को भी ये धमकी मिलने के बाद रोक दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *